टीम इंडिया के पेसर हर्षित राणा ने वनडे क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. हर्षित राणा ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लिए. इस गेंदबाज ने 8.4 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट लिए. ये कमाल उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर किया. उनके सेलेक्शन पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए थे. वहीं कई बार गौतम गंभीर पर भी हर्षित राणा को ज्यादा मौके देने का आरोप लगाया गया था. लेकिन हर्षित ने आलोचकों को अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दिया और मुंह बंद कर दिया.
मैंने सोचा नहीं था कि यहां आऊंगा: राणा
हर्षित राणा ने कहा कि, मेरे लिए ये शानदार अहसास है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां आऊंगा. मैंने भारत के लिए एक साल पहले डेब्यू किया था. ऐसे में मैं बता नहीं सकता कि मैं यहां आकर कितना ज्यादा खुश हूं.
पिछले अनुभव से मिली सीख: राणा
हर्षित राणा ने आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के पिछले अनुभव ने मेरी काफी मदद की. मैं एक साल पहले यहां आया था. उस दौरान मेरे लिए सबकुछ नया था. लेकिन मैं फिर यहां आया हूं. मेरे दिमाग में था कि मुझे कौन सी लेंथ डालनी है. इसी के चलते मुझे मदद मिली. पेसर ने यहां ये भी कहा कि स्पिन फ्रेंडली पिचों पर गेंद डालने में परेशानी होती है.
हर्षित राणा ने अंत में कहा कि, इस तरह की विकेटों पर डालना मुश्किल होता है. ये हमेशा ही चैलेंज रहता है. मेरे लिए ये मौका था. ऐसे में इस कंडीशन में मेहनत करना और शानदार गेंदबाजी करना बेहतरीन होता है. कई बार ये बल्लेबाजों को भी चौंका देता है.

