भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ भी गए हैं. इस युवा बल्लेबाज को हालांकि खेलने का मौका नहीं मिल रहा क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर ओपनिंग का जिम्मा है. यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर ही खेलते हैं. लेकिन यह खिलाड़ी तैयारियों में कमी नहीं छोड़ रहा. वे ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी पर खूब काम कर रहे है. साथ ही बॉलिंग में भी मेहनत कर रहे हैं. टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताया कि जायसवाल इस बात को जानते हैं कि उनके खेलने की बारी आएगी.
जायसवाल ने अभी तक एक ही वनडे खेला है जो इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में था. इसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे. लंबे समय से उन्हें वनडे फॉर्मेट में खिलाने की मांग हो रही है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले जायसवाल को मौका देने के बारे में कोटक से सवाल हुआ. इस बारे में उन्होंने कहा, 'वह स्क्वॉड में शामिल है. वह प्रैक्टिस करता है और उसे पता है कि उसके खेलने की बारी आएगी. और वह अच्छे से तैयारी करता है. आखिर में तो 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. इसलिए आपको अपनी बारी का इंतजार करना होता है और फिर प्रदर्शन की बारी आती है.'
बैटिंग कोच बोले- जायसवाल बॉलिंग पर कर रहे मेहनत
भारत के बैटिंग कोच ने बताया कि जायसवाल नेट्स में अपनी लेग स्पिन बॉलिंग पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जायसवाल हमेशा लेग स्पिन बॉलिंग करता है. मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी को अंदर से लगना चाहिए कि उसे बॉलिंग करना है. और उसे महसूस होता है कि उसे ज्यादा से ज्यादा बॉलिंग करनी है तो यह अच्छा संकेत है. मैं उसे पांच-छह साल से देख रहा हूं. वह हमेशा बॉलिंग करता है. लेकिन अब वह लगातार ऐसा कर रहा है. इसलिए निश्चित रूप से वह अपनी बॉलिंग पर काफी काम कर रहा है जो कि सकारात्मक संकेत है.'
कैसा है यशस्वी जायसवाल का लिस्ट ए करियर
जायसवाल ने अभी तक 33 लिस्ट ए मैच खेले हैं और इनमें 52.62 की औसत से 1526 रन बनाए. पांच शतक व सात अर्धशतक इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं. 203 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.