भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से है. पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान में खेला जाएगा. यह सीरीज अगले साल भारत-श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम रहने वाली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने जा रही भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहने वाला है. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया से आगे है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में अभी तक एक ही बार टी20 मुकाबला खेला गया है. इसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी. विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने 11 रन से मैच अपने नाम किया था. 4 दिसंबर 2020 को खेले गए मुकाबले में भारत ने सात विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया. केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई और 40 गेंद में 51 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी खेली. फिर ने कन्कशन के चलते बाहर हो गए. उनकी जगह आए युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 150 के स्कोर पर ही रोक दिया.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 32 बार भिड़ंत हुई है. इनमें से 20 में भारत जीता है तो 11 में हार मिली है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला. भारतीय टीम ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में पांच टी20 सीरीज खेली हैं और इनमें से दो बार जीत हासिल की है जबकि दो बार सीरीज ड्रॉ रही. केवल एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने घर पर भारत पर टी20 सीरीज में जीत मिली. वह भी तब जब सीरीज में एक ही मैच था.
भारत का ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज का रिकॉर्ड
भारत ने 2020-21 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेली थी और तब तीन मैच की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी. इससे पहले 2018-19 में भी तीन मैच की सीरीज हुई और तब 1-1 से दोनों टीम बराबर रही. 2015-16 में भारत ने तीन मैच की सीरीज में 3-0 से ऑस्ट्रेलिया का सफाया किया था. 2011-12 में दो मैच की सीरीज हुई जो 1-1 से बराबरी पर छूटी.

