IND vs AUS, 2nd ODI: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज गंवाई, शुभमन गिल की टीम को दूसरे मैच में दो विकेट से मिली हार

IND vs AUS, 2nd ODI: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज गंवाई, शुभमन गिल की टीम को दूसरे मैच में दो विकेट से मिली हार
भारतीय टीम

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे

भारत ने दूसरा वनडे मैच गंवाया.

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी है.दूसरे मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को दोविकेट से हराया और इसी के साथ सीरीज में भी 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. टॉस हारकर भारत ने पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया को 265 रन का लक्ष्‍य दिया था, जिसे मेजबान टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने एडिलेड के मैदान पर भारत का 17 साल का दबदबा भी खत्‍म कर दिया. 2008 के बाद भारत पहली बार एडिलेड में वनडे मैच हारा.

भारत ने कितने रन बनाए थे?

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे. भारत की शुरुआत काफी खराब रही. कप्‍तान शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों जेवियर बार्टलेट के एक ही ओवर में आउट हो गए. कोहली लगातार दूसरे मैच में जीरो पर आउट हुए.
भारत को 17 रन के भीतर दो बड़े झटके लग गए थे.

रोहित और अय्यर के बीच कितने रन की पार्टनरशिप हुई?

इसके बाद ओपनर रोहित  और अय्यर ने पारी को संभालने की  कोशिश की और दोनों के बीच 136  गेंदों में 118 रन की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान रोहित ने अपने वनडे करियर का 59वां अर्धशतक लगाया. वह 97 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अय्यर ने अपना 23वां वनडे अर्धशतक लगाया. वह 77 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 44 रन, हर्षित राणा ने 18 गेंदों में नॉटआउट 24 रन बनाए. 

एडिलेड वनडे में प्‍लेयर ऑफ द  मैच का अवॉर्ड किस खिलाड़ी को मिला?

एडम जम्‍पा को प्‍लेयर ऑफ द  मैच का अवॉर्ड मिला, जिन्‍होंने 10 ओवर में 60 रन देकर चार विकेट लिए.