IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अंतिम पड़ाव पर आ गई है. इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच सिडनी के मैदान में खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जमकर तैयारी कर चुके हैं. अब तीसरे और अंतिम वनडे मैच में कुलदीप यादव को मौका मिला तो जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI.
सिडनी में टीम इंडिया ने कितने मैच जीते ?
ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी के मैदान में टीम इंडिया अभी तक कुल 19 वनडे मैच बाइलेटरल सीरीज में खेल चुकी है. जिसमें टीम इंडिया के नाम सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज है जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 16 मैचों में भारत को इस मैदान में हराया है.
टीम इंडिया की संभावित Playing XI : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और सिराज.
ये भी पढ़ें :-

