भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मैदान पर पहले टी20 मैच की शुरुआत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में क्रीज पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बैटिंग के लिए आए. दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी. अभिषेक शर्मा पहली गेंद से ही अटैक करने की सोच रहे थे लेकिन वो बार बार मात खा रहे थे. अंत में हेजलवुड के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया.
एशिया कप में किया था बल्ले से धमाका
बता दें कि अभिषेक शर्मा ने 7 मैचों में कुल 314 रन ठोके थे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे. ऐसे में पहले मैच में फ्लॉप होने वाले अभिषेक के पास 4 और मैच हैं और ये बैटर खूब सारे रन बटोर सकता है.
अभिषेक का टी20 करियर
अभिषेक शर्मा के टी20 करियर की बात करें तो इस बैटर ने 23 पारी में 36.91 की औसत के साथ कुल 849 रन ठोके हैं. इसमें उन्होंने दो शतक और 5 फिफ्टी लगाई है. वहीं वो वर्तमान में दुनिया के नंबर 1 टी20 बैटर भी हैं. अभिषेक के नाम 926 रेटिंग पाइंट्स हैं.
अभिषेक शर्मा की बैटिंक का जादू एशिया कप 2025 में देखने को मिला था जब इस बैटर ने 7 पारी में 44.85 की औसत के साथ कुल 314 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा थी. अभिषेक ने तीन फिफ्टी अपने नाम की थी.

