Cameron Green ruled out : भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन हल्की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. कैमरन को उस खिलाड़ी ने रिप्लेस किया, जिसे स्कवॉड ऐलान के वक्त नजरअंदाज किया और जिसके बाद उसने तीन मैचों में चार शतक ठोककर सेलेक्टर्स को जवाब दिया. मार्नस लाबुशेन ने कैमरन ग्रीन को रिप्लेस किया.
पूरी तरह से फिट नहीं थे ग्रीन
ग्रीन ने पिछले सप्ताह पर्थ में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती शील्ड राउंड में खेलने के लिए हाल ही में प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी में वापसी की थी. उन्हें मैच में आठ ओवर फेंकने थे, लेकिन उन्होंने केवल चार ओवर फेंके और एक विकेट लिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें लगातार दो दिन गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी थी, क्योंकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में इतनी देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाया था कि चार ओवर के स्पैल के बीच पूरे दिन का आराम मिल सके.
ट्रेनिंग के बाद बढ़ गया दर्द
भारत के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में उनके गेंदबाजी करने की संभावना नहीं थी, लेकिन 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले शील्ड के तीसरे दौर में अधिक ओवर गेंदबाजी करने के लिए वह अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दे रहे थे. उन्हें सिडनी में तीसरे और आखिरी वनडे मैच से भी आराम दिया जा रहा था. इस हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाजी करने के बाद ग्रीन को दर्द हुआ और उन्हें एक रिहै से गुजरना होगा. उम्मीद की जा रही है कि वे 11 दिनों के बाद WACA में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के तीसरे शील्ड खेल में खेल सकेंगे और गेंदबाजी कर सकेंगे.
चार मैच और तीन शतक
लाबुशेन को वनडे टीम में वापस बुला लिया गया है. पिछले 12 महीनों में खराब प्रदर्शन के बाद भारत के खिलाफ सीरीज़ से पहले लाबुशेन को वनडे टीम से पूरी तरह बाहर कर दिया गया था, मगर इसके बाद उन्होंने क्वींसलैंड के लिए वनडे कप में विक्टोरिया के खिलाफ 118 गेंदों पर 130, तस्मानिया के खिलाफ 91 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली. इस दो मैचों के बीच उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच में 206 गेंदों में 160 रन भी बनाए थे.