IND vs AUS : रोहित शर्मा और विराट कोहली छह महीने बाद बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके. जिससे शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने बारिश के चलते 26-26 ओवर के वनडे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए बल्ले से सबसे अधिक 38 रन केएल राहुल ने बनाए और रोहित व कोहली फ्लॉप निकले तो टीम इंडिया 26 ओवर में 136 रन ही बना सकी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को डीएल नियम के तहत 131 रन का लक्ष्य मिला तो उसने आसानी से चेज करके मैच को अपने नाम कर लिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
26-26 ओवर हुआ वनडे मैच
25 पर तीन के बाद पर्थ के मैदान में बारिश ने कई बार खलल डाला. जिसके चलते मैच कई बार शुरू होकर रोका गया तो अंत में इसे 26-26 ओवर का कर दिया गया. भारत ने तब तक 16.4 ओवर में चार विकेट पर 52 रन बना लिए थे. इस समय बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो उसे 26-26 ओवर का कर दिया गया. भारत के लिए राहुल ने 31 गेंद में 38 रन तो अक्षर पटेल ने 38 गेंद में 31 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए और नीतीश रेड्डी 11 गेंद मे दो छक्के से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.
जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे मिचेल मार्श
भारत ने जब 136 रन बनाए तो अपनी पारी में लगातार विकेट खोने के चलते ऑस्ट्रेलिया को डीएल नियम के तहत 131 रन का लक्ष्य दिया गया. इसके जवाब में ट्रेविस हेड (8) और मैथ्यू शॉर्ट (8) तो कुछ नहीं कर सके लेकिन कप्तान मिचेल मार्श ने एक छोर संभाले रखा. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप ने 29 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 37 रन बनाए. लेकिन मैच तब तक ऑस्ट्रेलिया की झोली में जा चुका था. मार्श 52 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 46 रन बनाकर नाबाद लौटे और डेब्यू करने वाले मैट रेनशॉ 21 रन बनाकर नाबाद आए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर सात विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.