IND vs Aus: हर्षित राणा ने रचा इतिहास, 25 साल बाद सिडनी में किसी भारतीय गेंदबाज ने की इतनी खौफनाक गेंदबाजी, दिग्‍गजों के क्‍लब में हुए शामिल

IND vs Aus: हर्षित राणा ने रचा इतिहास, 25 साल बाद सिडनी में किसी भारतीय गेंदबाज ने की इतनी खौफनाक गेंदबाजी, दिग्‍गजों के क्‍लब में हुए शामिल
विकेट का जश्‍न मनाते हर्षित राणा

Story Highlights:

हर्षित राणा ने सिडनी में 39 रन पर चार विकेट लिए.

हर्षित राणा ने सिडनी में बेस्‍ट गेंदबाजी की.

हर्षित राणा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में इतिहास रच दिया है. सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में राणा ने गेंद से कहर बरपाते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को पूरे 50 ओवर खेलने नहीं दिया और 46.4 ओवर में 236 रन पर ढेर कर दिया. राणा ने इस मुकाबले में 8.4 ओवर में 39 रन पर चार विकेट लिए. 25 साल बाद किसी भारतीय गेंदबाज ने सिडनी में वनडे मैच में 40 या उससे कम रन देकर चार विकेट लेने का कमाल किया है. 

सिडनी में किस गेंदबाज ने कितने विकेट लिए?

हर्षित के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए. जबकि मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल एक एक सफलता मिली. 

हर्षित राणा ने किन बल्‍लेबाजों का किया शिकार?


हर्षित राणा ने एलेक्‍स कैरी, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन और जॉश हेजलवुड का शिकार किया.


ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा रन किसने बनाए?


सिडनी वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा  56 रन मैट रेनशॉ ने बनाए.