41 साल बाद टीम इंडिया पर पहली बार मंडराया ये बड़ा खतरा, गिल-गंभीर के राज में क्या लगेगा 'कलंक'?

41 साल बाद टीम इंडिया पर पहली बार मंडराया ये बड़ा खतरा, गिल-गंभीर के राज में क्या लगेगा 'कलंक'?
एड‍िलेड में टॉस के समय शुभमन ग‍िल ने जो कहा, वो बयान चर्चा में है (Photo: BCCI)

Story Highlights:

टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा

सिडनी में 25 अक्टूबर को खेल जाएगा अंतिम मैच

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया अब अंतिम मैच सिडनी के मैदान में खेलेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में हार के साथ टीम इंडिया सीरीज गंवा चुकी है. जिसके चलते टीम इंडिया पर 41 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. भारत को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो सिडनी मे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

पिछली बार कब हुआ था क्लीन स्वीप ?

पिछली बार साल 1984 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर उसका क्लीन स्वीप किया था. उस समय टीम इंडिया की कप्तानी सुनील गावस्कर के पास थी. अब गिल की टीम इंडिया हारती है तो गावस्कर के साथ गिल का नाम भी इस शर्मनाक क्लब में जुड़ जाएगा.

विराट कोहली की फॉर्म बनी चिंता का सबब

ऑस्ट्रेलिया के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. कोहली दोनों मैचों में शून्य पर चलते बने और उनके नाम एक भी रन नहीं है. कोहली के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब वो वनडे क्रिकेट की दो लगातार पारियों में एक भी रन नहीं बना सके. अब कोहली को अगर 2027 वर्ल्ड कप की रेस में बने रहना है तो बल्ले से फॉर्म साबित करनी होगी.

सिडनी में कैसा है टीम इंडिया की जीत का रिकॉर्ड ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी के मैदान में खेला जाना है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अभी तक 19 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 16 वनडे जीते तो टीम इंडिया के नाम इस मैदान में सिर्फ दो जीत दर्ज है. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.