भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक रन बनाए तो उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. लेकिन अभिषेक को लेकर अब भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चिंता जताते हुए कहा कि वो एक ही तरह से खेलटे रहे तो उनको जल्दी पकड़ लिया जाएगा.
अभिषेक निडर होकर क्रिकेट खेलता है, जो कि काफी सही है और इसमें कोई शक नहीं है. अभिषेक शर्मा एक शानदार टैलेंट है लेकिन अगर वो हर एक गेंदबाज को एक ही तरह से अटैक करेंगे तो जल्दी पकड़ में आ जाएंगे. उनको चुनना होगा कि किस ओवर में किसके खिलाफ और किस गेंद पर वह अटैक करके रिस्क लेना चाहते हैं. अटैकिंग मोड सही है लेकिन स्ट्रेटेजी भी होनी चाहिए.
इरफान पठान ने आगे अभिषेक शर्मा की तकनीकी खामी को गिनाते हुए कहा कि जब आप 500 गेंदों में एक हजार या उससे अधिक रन बनाते हैं तो विरोधी टीम आपके वीडियो देखेगी. उनको समझदारी से बैटिंग करनी होगी और ये पता होना चाहिए कि गियर कब बदलना है.
अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कितने रन बनाए ?
अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बल्ले से बवाल काट दिया. उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज में सबसे अधिक 163 रन बनाए और इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के दो मुकाबले अपने नाम किए, दो बारिश के चलते रद्द हो गए तो एक में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज जीतकर पिछले 17 सालों के दबदबे को बरकरार रखा. साल 2007 के बाद से लेकर अभी तक औसट्रेलियाई टीम अपने घर में भारत से टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है.

