IND vs AUS: भारत के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों का डेब्यू कराएगा ऑस्ट्रेलिया, एक 9 साल से खेल रहा टेस्ट, दूसरा T20I का सूरमा

IND vs AUS: भारत के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों का डेब्यू कराएगा ऑस्ट्रेलिया, एक 9 साल से खेल रहा टेस्ट, दूसरा T20I का सूरमा
mitch starc travis head

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में है.

ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस जैसे नाम वनडे क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं.

भारत के खिलाफ पर्थ में 19 अक्टूबर को पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो डेब्यू देखने को मिलेंगे. मैथ्यू रेनशॉ और मिच ऑवन को इस मुकाबले से वनडे डेब्यू कराया जाएगा. ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है. रेनशॉ ने नौ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में इसी फॉर्मेट में खेले हैं. वहीं ऑवन ने टी20 स्पेशलिस्ट के तौर पर नाम कमाया है और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह फॉर्मेट खेल चुके हैं.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रेनशॉ और ऑवन पर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रहेगी. इन दोनों ने हाल ही में वनडे कप में कमाल का खेल दिखाया था. इस वजह से उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया. ऑवन ने फरवरी 2025 में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 गेंद में शतक लगाया था. वहीं रेनशॉ ने 2021-22 से क्वींसलैंड के लिए 50 से ऊपर की औसत से रन जुटाए हैं. उन्होंने पिछले सीजन में 50.83 की औसत से 305 रन बनाए थे. इससे रेनशॉ पिछले वनडे कप में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनके यह रन मिडिल ऑर्डर में ही आए थे. रेनशॉ ने अभी तक 77 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें 41.08 की औसत से 2794 रन बनाए हैं.

कौन हैं मिच ऑवन

 

ऑवन ने तस्मानिया की ओर से टॉप ऑर्डर में खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाई. लेकिन माना जा रहा है कि वह सातवें नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल की जगह भरेंगे. उन्होंने मई में वनडे से संन्यास ले लिए थे. ऑवन ने अभी तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 24.83 की औसत और 161.95 की स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं. वह दाएं हाथ के मीडियम पेसर भी हैं. हालांकि उनका लिस्ट ए करियर साधारण रहा है. इसमें अभी तक 20 मैच में 24.75 की औसत से 396 रन बना सके हैं. 

कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे तो मैट शॉर्ट पर नंबर तीन का जिम्मा होगा. जॉश फिलिपी विकेटकीपर होंगे. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर कूपर कोनोली भी मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. मैथ्यू कुह्नेमन दूसरे स्पिनर हो सकते हैं.