Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में इतिहास रच दिया. वह भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.करीब सात महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेल रहे रोहित पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे. वह महज आठ रन ही बना पाए थे, मगर गुरुवार को दूसरे वनडे में एडिलेड के मैदान पर उन्होंने कमाल कर दिया. उन्होंने 74 गेंदों में फिफ्टी लगाई.
सबसे धीमी फिफ्टी
रोहित के करियर की यह 59वीं फिफ्टी है और साल 2015 के बाद से सबसे धीमी फिफ्टी भी है.रोहित शर्मा ने 2022 के बाद से 19 बार पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं और यह केवल दूसरी बार है जब वह 100 से कम स्ट्राइक रेट के साथ इस मुकाम पर पहुंचे. वह 97 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए. उनकी स्ट्राइक रेट 75.25 की रही. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए. मिचेल स्टार्क ने रोहित को जॉश हेजलवुड के हाथों कैच आउट कराया.
रोहित शर्मा ने एडिलेड वनडे में कितने रन बनाए?
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में 97 गेंदों में 73 रन बनाए.
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच एडिलेड में कितने रनों की पार्टनरशिप हुई?
रोहित और अय्यर के बीच एडिलेड वनडे में 136 गेंदों में 118 रन की पार्टनरशिप हुई.