रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के मैदान में कदम रखते ही रचा इतिहास, सचिन-धोनी के स्पेशल क्लब में बनाई जगह

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के मैदान में कदम रखते ही रचा इतिहास, सचिन-धोनी के स्पेशल क्लब में बनाई जगह
Rohit Sharma of India plays his shot during game one of the ODI series against Australia at Perth Stadium on October 19, 2025.

Story Highlights:

रोहित शर्मा के नाम हुआ बड़ा मुकाम

सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए रोहित

ऑस्ट्रेलिया के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम जैसे ही प्लेइंग इलेवन मे शामिल हुआ तो उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रोहित शर्मा जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच खेलने उतरे तो ये उनके करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच बना. जिसके चलते रोहित शर्मा का नाम सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गया.

सचिन के क्लब में कौन-कौन शामिल ?

वहीं भारत के लिए 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों वाले क्लब की बात करें तो सबसे अधिक 664 मैच भारत के लिए सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं. इसके बाद 551 मैच विराट कोहली खेल चुके हैं तो 535 मैच एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं. धोनी के बाद इस लिस्ट में 504 मैच के साथ राहुल द्रविड़ और 500 मैचों के साथ रोहित शर्मा इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं.

मार्श के बल्ले से जीती टीम इंडिया 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्लॉप होने से टीम इंडिया बारिश से प्रभावित मैच में 136 रन ही बना सकी. इसके जवाब मे ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श का बल्ला गरजा और उसने पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में पहली वनडे जीत सात विकेट से दर्ज की. अब सीरीज का दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-