IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पर बरसे रोहित शर्मा, 'हिटमैन' के बल्ले से 8 महीने बाद निकला वनडे शतक

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पर बरसे रोहित शर्मा, 'हिटमैन' के बल्ले से 8 महीने बाद निकला वनडे शतक
शतक के बाद रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने शतक जमा दिया है

रोहित ने 33वां शतक ठोक दिया है

रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 105 गेंदों पर शतक जमा दिया. रोहित सिर्फ पहले वनडे में फेल रहे थे लेकिन इसके बाद हिटमैन के बल्ले से जमकर रन बरसे. रोहित शर्मा जैसे ही तीसरे वनडे में क्रीज पर उतरे ये बल्लेबाज शुरुआत से ही सेट लग रहा था. 

रोहित के वनडे में 100 कैच पूरे

शतक के साथ रोहित ने वनडे में 100 कैच भी पूरे कर लिए हैं. वो अब विराट कोहली (164) कैच, मोहम्मद अजहरुद्दीन (156)कैच, सचिन तेंदुलकर (140) कैच, राहुल द्रविड़ (124) कैच और सुरेश रैना के 102 कैचों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. 

50वां इंटरनेशनल शतक

रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.  फिलहाल इसमें विराट कोहली 51 शतकों के साथ सबसे ऊपर और सचिन 49 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

ऑस्ट्रेलिया में मेहमान बल्लेबाज के जरिए सबसे ज्यादा ODI 100

6 - रोहित शर्मा (33 पारियां)
5 - विराट कोहली (32)
5- कुमार संगकारा (49)