IND vs AUS: रोहित शर्मा के शतक से चूकने पर शुभमन गिल की बड़ी बात, बोले- लंबे समय बाद खेलने पर...

IND vs AUS: रोहित शर्मा के शतक से चूकने पर शुभमन गिल की बड़ी बात, बोले- लंबे समय बाद खेलने पर...
शुभमन गिल और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने एडिलेड में अर्धशतक लगाया.

रोहित ने 97 गेंदों में 73 रन बनाए.

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला गया दूसरा वनडे मैच दो विकेट से गंवा दिया. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज भी गंवा दी. रोहित शर्मा एडिलेड में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज रहे. उन्‍होंने 97 गेंदों  में 73 रन बनाए. एक समय वह शतक पूरा करते नजर आ रहे थे, मगर मिचेल स्‍टार्क के 30वें ओवर की तीसरी गेंद पर जॉश हेजलवुड को कैच थमा दिया.

सात महीने बाद वापसी

रोहित करीब सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे. इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलने के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे. इस बीच उन्‍होंने टेस्‍ट से भी संन्‍यास ले लिया. अब वह सिर्फ वनडे में ही भारत के लिए उपलब्‍ध है. करीब सात महीने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया, जहां पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद दूसरे वनडे में शानदार पारी खेली.

चुनौतीपूर्ण स्‍कोर तक पहुंचाया

रोहित की पारी की बदौलत ही भारत ने 17 रन के भीतर शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में दो बड़े विकेट गंवाने के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया को चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍य दिया. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया ने 22 गेंद पहले आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.


रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कितने रन बनाए?


रोहित शर्मा ने  ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 97 गेंदों में 73 रन बनाए.

 

'मेरे को मत बोलना फिर...', रोहित और अय्यर के बीच सिंगल को लेकर जोरदार बहस,Video