IND vs AUS : हर्षित राणा को बाहर कर अर्शदीप सिंह को लाने से सूर्यकुमार यादव खुश, कहा - यही कॉम्बिनेशन...

IND vs AUS : हर्षित राणा को बाहर कर अर्शदीप सिंह को लाने से सूर्यकुमार यादव खुश, कहा - यही कॉम्बिनेशन...
अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी20 में झटके तीन विकेट

टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दी मात

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले से हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया. हर्षित के बाहर होने से उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिला तो सूर्यकुमार यादव भी खुश नजर आए. अर्शदीप ने तीन विकेट झटके, जिससे टीम इंडिया को जीत मिली तो सूर्यकुमार ने कहा कि बुमराह के साथ उनकी जोड़ी घातक है और यही कॉम्बिनेशन तो चाहिए था.

बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी ठीक उसी तरह है, जैसे बल्लेबाजी में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की है. बुमराह शांति से अपना काम करते हैं और अर्शदीप को उसका फायदा मिलता है. एक साथ इन दोनों की जोड़ी काफी घातक है और यही कॉम्बिनेशन बेस्ट है.

भारत ने कैसे दर्ज की जीत ?

अर्शदीप सिंह के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटके. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाए और टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंद में तीन चौके व चार छक्के से 49 रन बनाकर आसान जीत दिला दी.

सीरीज में कौन है आगे ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. जबकि दूसरे टी20 में टीम इंडिया को हार मिली. अब तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच छह नवंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-