भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मैच कैनबरा में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेले रही है. लेकिन पहले टी20 के दौरान ही भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए.
मैच से पहले क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
मैच की बात करें तो भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. मतलब, विकेट अच्छा लग रहा है. और हमारे एनालिस्ट्स से पता चला कि यहां ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं. दूसरी पारी में शायद धीमा हो जाए. तो हां, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे.
(सीरीज की तैयारी पर) हां, हम इस मैच से तीन-चार दिन पहले यहां आए थे. कल और आज ठंड थी. लेकिन आज मौसम अच्छा लग रहा है. उम्मीद है अच्छा मैच होगा.
(भारत खिलाड़ियों पर) हां, वे मैदान में जाते ही जानते हैं क्या करना है. अपनी भूमिकाएं अच्छे से समझते हैं. कंधों पर अच्छी जिम्मेदारी है. और वे बस खेल का मजा लेते हैं.
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

