IND vs AUS: दो ग्रुप, सिक्‍योरिटी के साथ खिलाड़ी, जानें कैसे ऑस्‍ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया?

IND vs AUS: दो ग्रुप, सिक्‍योरिटी के साथ खिलाड़ी, जानें कैसे ऑस्‍ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया?
शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज.

19 अक्‍टूबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा.

टीम इंडिया तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. 19 से 25 अक्‍टूबर के बीच भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम 15 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी. दौरे पर टीम के साथ जाने के लिए विराट कोहली और  रोहित शर्मा भी मंगलवार को दिल्‍ली पहुंच गए हैं. कोहली मंगलवार की सुबह दिल्‍ली पहुंचे तो रोहित शाम को पहुंचे. दोनों करीब सात महीने बाद टीम इंडिया  की जर्सी में नजर आएंगे. 

शुभमन गिल वनडे के कप्‍तान

रोहित शर्मा इस सीरीज में बतौर बल्‍लेबाज खेलेंगे. इस सीरीज से पहले शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित और कोहली दोनों गिल की कप्‍तानी में खेलते नजर आएंगे. 


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा वनडे 23 अक्‍टूबर को एडिलेड और तीसरा वनडे 25 अक्‍टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.

रोहित और कोहली ने भारत के लिए पिछला मैच कब खेला था?

रोहित और कोहली करीब सात महीने पहले भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे. दोनों न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेले थे और भारत  की जीत में बड़ा योगदान दिया था. 

भारतीय टीम मैनेजमेंट जीत के बावजूद दिल्‍ली टेस्‍ट की पिच को लेकर क्‍यों है नाराज