IND vs AUS: विराट कोहली के साथ 13 साल में पहली बार हो गया 'खेल', पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आठ गेंदों में हुए डक

IND vs AUS: विराट कोहली के साथ 13 साल में पहली बार हो गया 'खेल', पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आठ गेंदों में हुए डक
आउट होने के बाद पवेलियन लौटते विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली करीब सात महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेले.

कोहली आठ गेंदों में जीरो पर आउट हुए.

Virat Kohli duck: विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में फ्लॉप रहे. करीब सात महीने बाद भारत के लिए पहला मैच खेल रहे कोहली रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे, लेकिन खाता भी नहीं खोल पाए. ऑप्टस स्टेडियम में क्रीज़ पर रहते हुए उन्होंने आठ गेंदों का सामना किया, लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए. भारतीय पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. कूपर कोनोली ने बाईं ओर डाइव लगाकर उनका कैच लपका. 

पहली बार डक

वनडे में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 30 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन 19 अक्टूबर 2025 को वह पहली बार शून्य पर आउट हुए.  वह फरवरी 2012 में पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया में वनडे  मैच खेले थे. ऑस्‍ट्रेलियाई जमीं पर उन्‍होंने पांच वनडे शतक लगाए. जबकि छह‍ अर्धशतक लगाए. 

ऑस्‍ट्रेलिया में कोहली ने 30 वनडे मैचों में 49.14 की औसत और 88.58 की स्‍ट्राइक रेट से 1327 रन बनाए. टेस्‍ट, टी20  और वनडे तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कोहली ऑस्ट्रेलिया में कुल तीन बार डक हुए. 


विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में कितने रन बनाए?


कोहली  ने पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में जीरो पर आउट हो गए. 

कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया में कितने वनडे शतक लगाए?

 
कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया में कुल पांच वनडे शतक लगाए.

IND vs AUS: पर्थ वनडे में एक्स्ट्रा टाइम नहीं, इतने बजे तक खत्म करना होगा मैच