IND vs AUS : 'हम बर्फ और आग नहीं', शुभमन गिल के साथ जोड़ी को लेकर अभिषेक शर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs AUS : 'हम बर्फ और आग नहीं', शुभमन गिल के साथ जोड़ी को लेकर अभिषेक शर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया मे टी20 सीरीज जीती टीम इंडिया

IND vs AUS : अभिषेक शर्मा ने बनाए सबसे अधिक रन

IND vs AUS :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया. ब्रिसबेन के मैदान में होने वाला अंतिम टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. अभिषेक ने इसके बाद शुभमन गिल के साथ जोड़ी को लेकर कहा कि हम आग और बर्फ नहीं बल्कि आग और आग है.

अभिषेक शर्मा ने कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ?

अभिषेक शर्मा की बात करें तो अंतिम टी20 मैच में उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जुड़ा. अभिषेक शर्मा ने 528 गेंद में 1000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले बैटर बन गए हैं. जबकि इससे पहले 569 गेंद में टिम डेविड ने 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे.

अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कितने रन बनाए ?

अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बल्ले से बवाल काट दिया. उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज में सबसे अधिक 163 रन बनाए और इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

ये भी पढ़ें :-