भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और अब टी20 सीरीज बारी है. दोनों टीमों के बीच बुधवार (29 अक्टूबर) को कैनबरा के मनुका ओवल में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन भारतीय टीम भी कम नहीं है. टी20 की टीम काफी तगड़ी है और ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.
भारत की ताकत और नई चुनौती
पिछले सीजन में भारत ने सबको हराया. दुबई और अबू धाबी की मुश्किल पिचों पर भी एशिया कप 2025 बिना हारे जीता. टीम ने इस दौरान पाकिस्तान को फाइनल में हरा खिताब अपने नाम कर लिया. अब ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचें नई परीक्षा हैं. कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में हर खिलाड़ी का टेस्ट होगा. वहीं गेंदबाजी में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को चमत्कार करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम और उम्मीदें
ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है कि जोश हेजलवुड फॉर्म में हैं. वे पहले दो मैच खेलेंगे. पैट कमिंस चोट की वजह से बाहर हैं. मिचेल स्टार्क ने टी20 से अचानक संन्यास ले लिया. हेजलवुड मेलबर्न मैच के बाद एशेज टीम में शामिल हो जाएंगे. ऐसे में कैनबरा में टीम की किस्मत अब सिर्फ हेजलवुड और एडम जम्पा पर टिकी हुई हैं.
मौसम का हाल
कैनबरा में सुबह हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन मैच के समय यानी की शाम 7:15 बजे लोकल और भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे बारिश की संभावना नहीं है. हां लेकिन मौसम ठंडा हो सकता है क्योंकि तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा. नमी कम से कम 51 फीसदी रहेगी. हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटा चलेगी.

