IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने क्‍यों सीरीज जल्दी छोड़ने के लिए हेजलवुड का किया शुक्रिया? प्‍लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद खोला राज

IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने क्‍यों सीरीज जल्दी छोड़ने के लिए हेजलवुड का किया शुक्रिया? प्‍लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद खोला राज
अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

अभिषेक शर्मा ने सीरीज में पांच मैचों में कुल 163 रन बनाए.

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 21 से जीत ली है. शनिवार 8 नवंबर को इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बारिश के कारण धुल गया.पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 4.5 ओवर के बाद बारिश ने खेल में खलल डाल दिया. काफी इंतजार के बाद जब मुकाबला फिर से शुरू नहीं  हो पाया तो मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. 

हेजलवुड का सामना ना करना फायदेमंद

अभिषेक ने मैच के बाद कहा कि जाहिर है कि किसी भी टीम के लिए हेजलवुड का सामना ना करना फ़ायदेमंद रहा. मुझे बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच की जंग हमेशा पसंद आती है. अगर आपको भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो आपको वर्ल्‍ड क्‍लास गेंदबाज़ों और गेंदबाज़ी आक्रमण का सामना करना होगा.  मैं इसी तरह के गेंदबाज़ी आक्रमण के लिए अभ्यास कर रहा था.यहीं पर आप अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं और लय बनाते हैं.

अभिषेक को मिली स्‍पेशल जिम्‍मेदारी

अभिषेक ने अपने रोल को लेकर भी बात की. उन्‍होंने बताया कि मैनेजमेंट ने उन्हें पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की स्‍पेशल जिम्‍मेदारी दी थी. उन्‍होंने कहा कि मुझे खुद को एक्‍सप्रेस करने की स्‍पेशल जिम्मेदारी दी है. एक बल्लेबाज के तौर पर जब आप 20 या 30 रन बनाते हैं तो यह आसान नहीं होता. आप जानते हैं कि कभी-कभी आप में लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की क्षमता होती है,लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपके पास यही स्पष्टता होती है और सहयोगी स्टाफ इसे देता है. मुझे टॉप पर रहना होगा.टी20 विश्व कप में खेलना और अपने देश के लिए इसे जीतना मेरा सपना सच होने जैसा होगा.  यह बचपन का सपना रहा है.मैं इसके लिए उत्सुक हूं.

टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम अगली दो सीरीज में हो जाएगी पक्‍की!