IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम, सामने आई एडिलेड की वेदर रिपोर्ट

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम, सामने आई एडिलेड की वेदर रिपोर्ट
indian players

Story Highlights:

एडिलेड में पिछले कुछ दिनों में बारिश हुई है.

एडिलेड की पिच सुखाने के लिए यूवी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 23 अक्तूबर को एडिलेड में खेला जाना है. पर्थ में पहले मुकाबले में बारिश के चलते काफी खलल पड़ा था. इसकी वजह से मैच के रोमांच में कमी आई थी और भारतीय बैटिंग पर भी विपरीत असर देखने को मिला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से जीत मिली थी. अब एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे से पहले मौसम पर सबकी नज़रें है. क्या पर्थ की तरह एडिलेड में भी बारिश परेशान करेगी या फिर फिर एक कमाल का मैच देखने को मिलेगा, इसके लिए वेदर रिपोर्ट जानने की जरूरत है.

एडिलेड में दूसरे वनडे से पहले बारिश देखने को मिली है. 21 अक्तूबर को ग्राउंड स्टाफ ने बारिश के चलते पिच के आसपास आई नमी को सुखाने के लिए यूवी लाइट्स का इस्तेमाल किया था.  शाम के समय पूरी पिच पर लाइट लगाई गई थी. इसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आई. इन लाइट्स ने भारत में काफी सुर्खियां बटोरीं. भारतीय मैदानों में गई बार देखा गया है कि बारिश से पिच गीली होने पर हेयर ड्रायर, कोयले और प्रेस जैसी चीजें इस्तेमाल हुई और इससे काफी खिल्ली उड़ी. यूवी लाइट्स के इस्तेमाल के चलते विकेट को सुखाने में तेजी आई.

एडिलेड में 23 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले वाले दिन यानी 23 अक्तूबर को बारिश का अनुमान नहीं है. हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवा में ठंड रहने वाली है. एक्यूवेदर के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक जा सकता है. 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा बहेगी. इस दौरान केवल बारिश की संभावना महज 25 फीसदी है. वह भी सुबह के समय दिन के समय में वर्षा होने की संभावना 1 फीसदी ही है.

कैसी है एडिलेड ओवल की पिच

 

एडिलेड में साइड बाउंड्री छोटी होती है और इससे बड़ा स्कोर बनने की संभावना है. यहां के पिच पर उछाल काफी मिलता है लेकिन यह सपाट होता है. यहां पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. भारतीय टीम 2008 के बाद से एडिलेड में कोई वनडे नहीं हारी है. इस दौरान उसने लगातार चार जीत व एक टाई हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया को भी उसने यहां दो बार मात दी है.