लाइव

IND vs AUS Highlights 2nd T20I : मार्श की मार और हेजलवुड के कहर से जीती ऑस्ट्रेलिया, भारत को मिली 4 विकेट हार

IND vs AUS Highlights 2nd T20I : मार्श की मार और हेजलवुड के कहर से जीती ऑस्ट्रेलिया, भारत को मिली 4 विकेट हार
भारत के खिलाफ मैच में शॉट खेलने के दौरान मिचेल मार्श

IND vs AUS Highlights 2nd T20I:  भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टी20 मैच में मेलबर्न में आमने सामने हैं. टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 13.2 ओवर में छह विकेट पर 126 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की. 

ऑस्ट्रेलिया ने कैसे दर्ज की जीत ?

126 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने तूफ़ानी तेवर दिखाए. हेड जहां 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 28 रन बनाकर चलते बने. वहीं मिचेल मार्श ने बल्ले से लंबे-लंबे छक्के लगाए और 26 गेंद में दो चौके व चार छक्के से 46 रन की पारी खेलकर मैच को हल्का कर दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 13.2 ओवर में छह विकेट पर 126 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत के लिए दो-दो विकेट वरुण, कुलदीप और बुमराह ने लिया.