IND vs AUS: भारत एडिलेड में 17 साल से नहीं हारा वनडे, कमाल का है रिकॉर्ड, जानिए ऑस्ट्रेलिया के सामने कैसा रहा हाल

IND vs AUS: भारत एडिलेड में 17 साल से नहीं हारा वनडे, कमाल का है रिकॉर्ड, जानिए ऑस्ट्रेलिया के सामने कैसा रहा हाल
शुभमन गिल भारत के वनडे कप्तान भी हैं.

Story Highlights:

एडिलेड के मैदान में टीम इंडिया आखिरी बार 2008 में हारी थी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2019 में आखिरी बार एडिलेड में टक्कर हुई थी तब टीम इंडिया को जीत मिली थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्तूबर को एडिलेड में होना है. इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 1-0 की पिछड़न के साथ उतरेगी. से पर्थ में खेले गए पहले वनडे में मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट से मात दी थी. लेकिन एडिलेड वनडे से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. इस मैदान पर टीम इंडिया का अच्छा रिकॉर्ड है. एडिलेड में भारतीय टीम 2008 के बाद से कोई वनडे नहीं हारी है.

भारत ने 2008 से लेकर अभी तक एडिलेड में पांच मैच खेले हैं और इन सबमें अजेय रही है. इस दौरान उसने श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराया है. 2019 में आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में वनडे हुआ था. तब विराट कोहली के शतक और एमएस धोनी के नाबाद 55 रन से भारत ने चार गेंद बाकी रहते 299 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसे एडिलेड में पिछले तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसका आखिरी मैच साल 2024 में पाकिस्तान से था जिसमें वह 163 रन पर ढेर हो गई थी.

एडिलेड में कैसा है IND vs AUS हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में अभी तक कुल छह मैच हुए हैं और इनमें से चार में मेजबान तो दो में टीम इंडिया विजेता बनी. वैसे भारत ने इस मैदान पर कुल 15 वनडे खेले हैं और इनमें से नौ में सफलता का स्वाद चखा है.

वनडे मेंं भारत पर भारी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा

 

भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया को कुल 58 बार वनडे में हराया है तो 85 बार हार मिली है. पिछले 10 साल को देखा जाए तो मुकाबला करीबी हो जाता है. इस दौरान भारत 18 और ऑस्ट्रेलिया 19 बार जीता है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को चार जीत मिली है तो 10 बार हार झेलनी पड़ी.