IND vs AUS: जॉश हेजलवुड की बॉलिंग के आगे टीम इंडिया नतमस्तक, 60 में 43 गेंद डॉट फेंकी, डाला 14 साल का सबसे कंजूसी भरा स्पैल

IND vs AUS: जॉश हेजलवुड की बॉलिंग के आगे टीम इंडिया नतमस्तक, 60 में 43 गेंद डॉट फेंकी, डाला 14 साल का सबसे कंजूसी भरा स्पैल
hazlewood

Story Highlights:

जॉश हेजलवुड के खिलाफ एडिलेड में भारतीय टीम तीन ही चौके लगा सकी.

जॉश हेजलवुड ने 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे इकनॉमिकल स्पैल डाला.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ एडिलेड वनडे में कमाल की बॉलिंग से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने 10 ओवर में केवल 29 रन दिए हालांकि कोई विकेट नहीं मिला. जॉश हेजलवुड ने दो ओवर मेडन फेंके. उनकी गेंदों के सामने भारत का कोई भी बॉलर सहज नहीं था. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर में से कोई भी इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने खुलकर रन नहीं बना सका.

हेजलवुड ने जो 60 वैध गेंद फेंकी उनमें से 43 पर कोई रन नहीं बना. उनके 10 ओवर में 21 गेंदों पर बल्लेबाज बल्ले के पास से गुजरी. छह गेंदों पर बल्लों के किनारे लगे. 10 गेंद पर बल्लेबाजों ने कोई शॉट नहीं खेला तो 23 बल्ले के बीच में लगी. उनकी 45 फीसदी गेंदों पर फाल्स शॉट लगे. इस तरह हेजलवुड ने 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे कंजूसी भरी बॉलिंग का रिकॉर्ड बनाया.

हेजलवुड ने लगातार सात ओवर फेंके और भारत को बांधा

 

हेजलवुड ने दूसरे वनडे में अपने पहले स्पैल में लगातार सात ओवर फेंके. इस दौरान कई बार रोहित आउट होते-होते बचे. दो बार एलबीडब्ल्यू की अपील हुई तो एक बार विकेट के पीछे कैच की अपील की गई लेकिन तीनों बार रोहित नॉट आउट रहे. हेजलवुड के 10 ओवर्स में केवल तीन ही चौके लगे. इससे शुरुआती ओवर्स में भारतीय टीम तेजी से रन नहीं बना सकी. पहले 10 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 29 रन था.

हेजलवुड ने भारत के खिलाफ पर्थ वनडे में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. तब सात ओवर फेंके थे और 20 रन देकर दो शिकार किए थे. उस मुकाबले में भी उन्होंने दो मेडन डाले थे.