वैभव सूर्यवंशी को फिटनेस को लेकर मिली चेतावनी, कोच ने किया फोन
भारत के खिलाफ है सीरीज
हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया है. इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. स्टार्क पहले ही टी20 से हट चुके हैं. ऐसे में हेजलवुड सिर्फ दो मैचों में ही भारत के खिलाफ खेल सकते हैं. एशेज का पहला मुकाबला 21 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा और यही कारण है कि हेजलवुड अपनी तैयारी पक्की करना चाहते हैं.
मैं कुछ टी20 नहीं खेलूंगा
हेजलवुड ने कहा कि, इस साल मैं कुछ टी20 मुकाबले मिस करूंगा. मैं ऐसा नहीं करना चाहता लेकिन मैं अपने देश के लिए ही कर रहा हूं. मैं एशेज की तैयारी करना चाहता हूं. आप हर चीज एक साथ नहीं कर सकते.
वर्कलोड मैनेज करने पर है फोकस
हेजलवुड का ये फैसला ये भी दिखाता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यहां खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेज करने पर फोकस कर रहा है. नाथन लायन शील्ड के सिर्फ तीन मैच खेलेंगे. जबकि स्टीव स्मिथ तीसरे राउंड में एंट्री करेंगे. पैट कमिंस फिलहाल बैक की चोट से जूझ रहे है. ऐसे में वो भारत के खिलाफ सीरीज मिस करेंगे.