IND vs AUS: हर्षित राणा को लेकर बदले पूर्व भारतीय क्रिकेटर के सुर, पहले सेलेक्‍शन पर दिया विवादित बयान, अब खुद बन गए फैन

IND vs AUS: हर्षित राणा को लेकर बदले पूर्व भारतीय क्रिकेटर के सुर, पहले सेलेक्‍शन पर दिया विवादित बयान, अब खुद बन गए फैन
हर्षित राणा

Story Highlights:

क्रिस श्रीकांत ने पहले हर्षित राणा के सेलेक्‍शन पर सवाल खड़े किए थे.

श्रीकांत ने अब हर्षित राणा की तारीफ की.

हर्षित राणा को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत के सुर बदल गए हैं. पहले उनके सेलेक्‍शन पर सवाल उठाने वाले श्रीकांत सिडनी वनडे के बाद उनके फैन बन गए. उन्‍होंने राणा की तारीफ की है. बीते दिनों राणा के चयन के खिलाफ उनका कमेंट काफी वायरल हुआ था, मगर अब उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में राणा ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्‍होंने चार विकेट लिए. 

गंभीर ने भी दिया था जवाब

श्रीकांत की आलोचना इतनी वायरल हुई कि हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि किसी युवा खिलाड़ी को यूट्यूब चैनल चलाने के लिए निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. श्रीकांत ने कहा था कि राणा गंभीर के काफी करीबी हैं.

हर्षित राणा की तारीफ

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी की. एक वनडे में चार विकेट लेना एक बड़ी उपलब्धि है. ओवेन का विकेट मेरा पसंदीदा था. यह एक शानदार गेंद थी और रोहित ने शानदार कैच लपका.  श्रीकांत ने कहा कि उन्होंने (राणा) शानदार लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की. पिछले मैच में डेथ ओवरों में उनकी खूब पिटाई हुई थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने डेथ ओवरों में भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की.  उन्होंने आज शॉर्ट बॉलिंग नहीं की और ना ही ज़्यादा स्लोअर्स आजमाए. 

राणा तारीफ के हकदार

श्रीकांत ने कहा कि हर्षित राणा सारी तारीफ के हक़दार हैं. मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. हां, मैंने आपकी बहुत आलोचना की, लेकिन आख़िरकार, आपने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में बल्ले से रन बनाने और गेंद से अपने पहले स्पैल से उन्होंने अपना आत्मविश्वास वापस पा लिया है. हर्षित राणा ने तीसरे वनडे में 8.4 ओवर में 39 रन पर चार विकेट लिए थे. सीरीज के दूसरे वनडे में उन्‍होंने 59 रन पर दो विकेट लिए. साथ ही नॉटआउट 24 रन बनाए.