IND vs AUS : अभिषेक शर्मा या गिल नहीं, ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के बाद इस खिलाड़ी को मिला मेडल, BCCI ने शेयर किया VIDEO

IND vs AUS : अभिषेक शर्मा या गिल नहीं, ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के बाद इस खिलाड़ी को मिला मेडल, BCCI ने शेयर किया VIDEO
ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

वाशिंगटन सुंदर को मिला स्पेशल मेडल

वाशिंगटन सुंदर ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

IND vs AUS : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया तो ड्रेसिंग रूम मे एक स्पेशल मेडल भी दिया गया. टी20 सीरीज में सबसे अधिक 163 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया.

17 सालों से ऑस्ट्रेलिया पर काबिज दबदबा

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के दो मुकाबले अपने नाम किए. दो बारिश के चलते रद्द हो गए तो एक में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज जीतकर पिछले 17 सालों के दबदबे को बरकरार रखा. साल 2007 के बाद से लेकर अभी तक औसट्रेलियाई टीम अपने घर में भारत से टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है. जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में तीन बार टी20 सीरीज में मात दी है.

वाशिंगटन का सुंदर करियर

26 साल के हो चुके वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए स्पिन ऑलराउंडर में से एक हैं. सुंदर अभी तक टीम इंडिया के लिए 15 टेस्ट में 35 विकेट और 761 रन बना चुके हैं. वनडे में सुंदर के नाम 29 विकेट और 351 रन दर्ज हैं. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में सुंदर के नाम 57 टी20 मैचों में 51 विकेट और 254 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :-