रवींद्र जडेजा ने वनडे टीम इंडिया से बाहर करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे तो खेलना है पर कप्तान-कोच ने...

रवींद्र जडेजा ने वनडे टीम इंडिया से बाहर करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे तो खेलना है पर कप्तान-कोच ने...
India's Ravindra Jadeja attends a practice session at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on November 18, 2023.

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा अभी तक 204 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं.

रवींद्र जडेजा ने कहा कि वह 2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं.

रवींद्र जडेजा ने बताया कि टीम की घोषणा से पहले मैनेजमेंट की उनसे बात हुई थी.

रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में नहीं चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि वह टीम से बाहर रहने से हैरान नहीं है. रवींद्र जडेजा ने कहा कि कप्तान, कोच और सेलेक्शन कमिटी ने कुछ सोचकर ही फैसला लिया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे खेलने हैं. जडेजा टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन वह वनडे-टेस्ट खेल रहे हैं. उनका कहना है कि वह 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं.

36 साल के जडेजा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद वनडे सेलेक्शन को लेकर कहा, चयन मेरे हाथ में नहीं है. मैं तय है कि खेलना चाहता हूं. आखिर में तो टीम मैनेजमेंट, सेलेक्टर्स, कोच और कप्तान की अपनी सोच है और मुझे इस सीरीज के लिए नहीं चुनने के उनके पास कारण होंगे. उन्होंने मुझसे बात की थी, जब स्क्वॉड की घोषणा हुई तो मुझे हैरानी नहीं हुई.

जडेजा ने वनडे टीम इंडिया से बाहर करने पर क्या कहा

 

जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने आगे बताया, अच्छी बात है कि उन्होंने मुझसे बाहर रखने के बारे में बात की. मुझे इस बात की खुशी है. लेकिन जब भी मुझे अगला मौका मिलेगा मैं जो देश के लिए अभी तक करता रहूं वहीं करने की कोशिश करूंगा. अगर मुझे वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला और उससे पहले काफी वनडे हैं और अगर उनमें अच्छा किया तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा रहेगा. वर्ल्ड कप जीतना सबका सपना होता है. हम पिछली बार मामूली अंतर से रह गए थे, अगली बार हम इसकी भरपाई की कोशिश करेंगे.

जडेजा को वनडे टीम से बाहर रखने पर अजीत अगरकर ने क्या कहा था

 

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुनने पर कहा था कि वह अभी भी वनडे क्रिकेट की योजनाओं का हिस्सा है. उन्होंने कहा था, जहां तक जड्डू की बात है तो ऑस्ट्रेलिया में दो बाएं हाथ के स्पिनर ले जाना संभव नहीं है. वह स्पष्ट तौर पर योजनाओं का हिस्सा है लेकिन जगह के लिए मुकाबला होगा. इस समय हम केवल एक ही स्पिनर ले जा सकते थे और टीम में संतुलन के लिए वाशी (वाशिंगटन सुंदर) और कुलदीप (यादव) हैं. मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया में इनसे ज्यादा की जरूरत रहेगी. यह छोटी सी सीरीज है, आप सबको नहीं ले सकते. बदकिस्मती से इस समय वह बाहर हो रहा है. लेकिन इससे ज्यादा कोई बात नहीं है.