रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 33वां शतक ठोक दिया है. रोहित शर्मा ने सिडनी के मैदान पर ये कमाल किया. इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके कुल 50 शतक हो चुके हैं. इसमें वनडे में 33, टेस्ट में 12 और टी20 में 5 शतक शामिल हैं. इसी के साथ रोहित अब इकलौते ऐसे बैटर बन चुके हैं जिनके तीनों फॉर्मेट में 5 या उससे ज्यादा शतक हैं.
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की
इस शतक के साथ रोहित ने अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक लगाए थे. रोहित ने भी अब यही कमाल कर दिया है. रोहित ने यहां श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ दिया है. कुमार संगकारा के नाम किसी मेहमान बैटर के तौर पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड था. लेकिन अब रोहित शर्मा ने 33 पारी में 6 शतक लगा दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में मेहमान बल्लेबाज के जरिए सबसे ज्यादा ODI 100
6 - रोहित शर्मा (33 पारियां)
5 - विराट कोहली (32)
5- कुमार संगकारा (49)
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI 100s
10- विराट कोहली बनाम श्रीलंका
9 -विराट कोहली बनाम वेस्ट इंडीज
9- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
9 -रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया

