रोहित शर्मा कर रहे हैं सीक्रेट ट्रेनिंग, 3 घंटे नेट्स में जमकर बहाए पसीने, ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार हिटमैन

रोहित शर्मा कर रहे हैं सीक्रेट ट्रेनिंग, 3 घंटे नेट्स में जमकर बहाए पसीने, ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार हिटमैन
ट्रेनिंग सेशन के दौरान बैटिंग करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने मुंबई में ट्रेनिंग की

रोहित को 3 घंटे ट्रेनिंग करते देखा गया

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार हैं. रोहित का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हुआ है जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होनी है. सीरीज के बाद दोनों टीमें फिर 23 अक्टूबर को खेलेंगी और फिर इसके बाद 25 अक्टूबर को दोनों के बीच टक्कर होनी है. रोहित ने पिछले साल टी20 से रिटायरमेंट ले ली थी. वहीं मई 2025 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया था. ऐसे में अब रोहित के पास सिर्फ एक फॉर्मेट यानी की वनडे बचा है.

कप्तान के लिए था सेशन

रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ रोहित शर्मा के लिए ये सेशन स्पेशल तौर पर आयोजित कराया गया था. रोहित ने अपनी कप्तानी में आखरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. ट्रेनिंग सेशन के दौरान रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के फिजियो अमित दुबे भी साथ थे. ऐसे में रोहित शर्मा ने इस सेशन में कम से कम 8 से 10 गेंदबाजों का सामना किया. रोहित शर्मा ने इस दौरान छोटी गेंदों पर अभ्यास किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद

मुंबई में सीएट अवॉर्ड्स के दौरान रोहित शर्मा ने अपनी सेलेक्शन पर भी बयान दिया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना अक्सर चैलेंजिंग रहता है. रोहित ने बताया कि, मुझे जब भी मौका मिला है, मैंने तीनों फॉर्मेट में कमाल किया है.

रोहित ने आगे कहा कि, मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. मुझे ऑस्ट्रेलिया जाना पसंद है. ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना काफी चैलेंजिंग रहा है. वहां के लोगों को क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद है. जब जब हमारी उनके साथ टक्कर हुई है, हमें चैलेंज मिला है. इस बार क्या होगा, ये तो कहना मुश्किल है. उम्मीद है कि हमारा प्रदर्शन तगड़ा होगा.