टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार जीत दिलाई. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला गया. रोहित ने यहां विराट कोहली के साथ कमाल की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी. रोहित क्रीज पर अंत तक डटे रहे और 121 रन ठोके. वहीं कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. इस तरह भारत ने 11 ओवर और 9 विकेट रहते हुए 237 रन का लक्ष्य पा लिया.
हम दोनों ने बैटिंग में काफी एंजॉय किया
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, एक समय शुभमन गिल का विकेट चला गया था. लेकिन हमने अच्छी शुरुआत कर दी थी. हमें पता था कि श्रेयस अय्यर नहीं हैं. ऐसे में दूसरे बल्लेबाजों पर पूरी जिम्मेदारी थी. इस लिहाज से साझेदारी करना अहम था. हमारे लिए एक एक पल बेहतरीन था. हम दोनों ने क्रीज पर रहते हुए काफी बात की.
अनुभव के चलते हुआ सबकुछ
रोहित शर्मा ने आगे बताया कि, हमने एक साथ काफी ज्यादा क्रिकेट खेली है. हम एक दूसरे को समझते हैं. हम बस खेल को आगे लेकर जाना चाहते थे. और ये सबकुछ अनुभव से हुआ.
सपोर्ट के लिए रोहित ने कहा शुक्रिया
रोहित शर्मा ने अंत में कहा कि, जो लोग मेरे साथ खड़े रहे मैं उनका शुक्रगुजार हूं. हमने जब भी मैच खेला, लोगों ने हमेशा हमारा साथ दिया और हमें सपोर्ट के लिए आए. ऐसे में ये सब देखकर हमें ही नहीं बल्कि हमारी पूरी टीम को बेहद ज्यादा खुशी हुई.

