रोहित शर्मा-विराट कोहली के वनडे में भविष्य पर नया खुलासा, सामने आई BCCI की योजना, अभी इस बात पर है ध्यान

रोहित शर्मा-विराट कोहली के वनडे में भविष्य पर नया खुलासा, सामने आई BCCI की योजना, अभी इस बात पर है ध्यान
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित और विराट. (Photo: AFP)

Story Highlights:

भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे की सीरीज खेलना है.

रोहित-कोहली को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ऑस्ट्रेलिया में वह आखिरी वनडे खेल सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम को अभी 9 सितंबर से पहले कोई मैच नहीं खेलना है. उसका आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के साथ टेस्ट फॉर्मेट में था जो 4 अगस्त को समाप्त हो गया. इसके बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि वे 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले ही उन्हें संन्यास लेने को कहा जा सकता है. अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई इस तरह की किसी जल्दबाजी में नहीं है. बोर्ड का ध्यान अभी साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय बोर्ड की तरफ से रोहित और कोहली पर कोई दबाव नहीं है. एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा है, निश्चित रूप से अगर उनके (रोहित-कोहली) के मन में कुछ है तो वे बीसीसीआई को बता सकते हैं जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले बताया था. लेकिन भारतीय टीम के नजरिए से अगला बड़ा काम फरवरी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है. अभी ध्यान इस बात पर है कि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए सबसे अच्छी टीम को भेजा जाए, सभी खिलाड़ी फिट और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहें.

रोहित-कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी?

 

रोहित औ कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर 10 अगस्त को दैनिक जागरण की रिपोर्ट में कहा गया था कि ये दोनों अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने आखिरी मैच खेल सकते हैं. अगर इन्हें आगे के लिए दावेदारी रखनी है तो घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को कहा जा सकता है. लेकिन पीटीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई इस तरह की जल्दबाजी में नहीं है.

रिपोर्ट में लिखा है,