शमी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - लोग मेरे बारे में...

शमी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - लोग मेरे बारे में...
Shami was not picked for India's Test series vs West Indies. (PTI Photo)

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हैं मोहम्मद शमी

शमी ने खुद को बताया पूरी तरह से फिट

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाया. रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के वनडे कप्तान नहीं हैं और पहली बार रोहित व विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी गिल की कप्तानी में वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इस टीम इंडिया में कई सीनियर खिलाड़ी वापस आए तो मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हुई. शमी ने अब खुद के चयन को लेकर कहा कि लोग मेरे बारे में जानना चाह रहे थे कि मैं टीम में क्यों नहीं हूं. मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है.

कई सारी अफवाहें और मीम्स वायरल हो रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से मेरे बाहर रहने पर भी लोग जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों हुआ. मैं बस बताना चाहता हूं कि सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है. ये सब चयन समिति, कोच और कप्तान का काम है. अगर उनको लगता है कि मुझे वहां होना चाहिए तो अपने आप मेरा चयन हो जाएगा. मैं तैयार हूं अब और पूरी तरह से अभ्यास कर रहा हूं. मेरी फिटनेस शानदार है और मैं करीब 35 ओवर फेंक रहा हूं तो अब मेरी फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है.

शमी को क्या इंजरी हुई थी ?

शमी की बात करें तो साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने के बाद वह क्रिकेट से करीब एक साल तक दूर रहे थे. इस दौरान शमी की एंकल सर्जरी हुई और फिर घुटने में भी सूजन आ गई थी. जिसके चलते शमी करीब एक साल तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे.

शमी का करियर

शमी ने चोट से उबरने के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले मैदान में वापसी की. शमी ने भारत के लिए पांच वनडे मैचों मे कुल नौ विकेट चटकाए और चैंपियन भी बने. लेकिन इसके बाद उनका आईपीएल 2025 सीजन काफी खराब गया. जिसके चलते शमी टीम इंडिया की स्कीम ऑफ थिंग्स से दूर चले गए और उन पर अभी सेलेक्टर्स का ध्यान नहीं है. शमी को अब घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके फिर से वापसी करनी होगी.