टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ये साफ कर दिया है कि वो साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और टीम इंडिया को जीत दिला दी. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में गावस्कर ने कहा कि, दोनों ने खुद को इस सीरीज के लिए इसलिए उपलब्ध कराया क्योंकि दोनों वर्ल्ड कप खिताब जीतना चाहते हैं.
गावस्कर ने आगे कहा कि, वर्तमान में दोनों जिस तरह की फॉर्म में हैं, उससे दोनों का सेलेक्शन होना तय है. इस फॉर्म के साथ आप उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जरूर रखना चाहेंगे.
रोहित हुए पास, विराट दो मैचों में रहे फेल
बता दें कि पहले वनडे में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा ने अगले दो मैचों में कमाल की बैटिंग की. दूसरे वनडे में इस बैटर ने फिफ्टी ठोकी और फिर तीसरे वनडे में रोहित ने शतक जमाया. रोहित इस दौरान पूरे रंग में दिखे. जबकि विराट कोहली ने सीरीज में बेहद खराब शुरुआत की. पहले मैच में ये बैटर बिना खाता खोले आउट हो गया. वहीं दूसरे मैच में भी विराट के बल्ले से कोई रन नहीं निकले. हालांकि तीसरे वनडे में विराट का जादू देखने को मिला.
बता दें कि विराट अभी भी काफी ज्यादा फिट हैं. वहीं रोहित शर्मा ने भी काफी वजन कम किया है. दोनों की साझेदारी ने दिखा दिया कि कोई भी गेंदबाजी लाइनअप हो, दोनों जिस दिन चलेंगे उस दिन मैदान पर तबाही आएगी. साल 2027 का वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में होने वाला है. ऐसे में दोनों का खेलना अब तक तय माना जा रहा है.

