श्रेयस अय्यर का सिडनी के अस्‍पताल से पहला मैसेज, बल्‍लेबाज ने दी हेल्‍थ अपडेट, कहा- मैं अभी रिकवरी...

श्रेयस अय्यर का सिडनी के अस्‍पताल से पहला मैसेज, बल्‍लेबाज ने दी हेल्‍थ अपडेट, कहा- मैं अभी रिकवरी...

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर को सिडनी वनडे के दौरान चोट लगी थी.

उन्‍हें आईसीयू में रखा गया था.

श्रेयस अय्यर ने रिब इंजरी के बाद सिडनी के अस्‍पताल से पहला मैसेज पोस्‍ट किया. उन्‍होंने अपनी हेल्‍थ अपडेट दी है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान अय्यर की पसलियों में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया और इंटरनल ब्‍लीडिंग की वजह से उन्‍हें आईसीयू में रहना पड़ा था. 

अब आईसीयू से बाहर आने के बाद अय्यर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर किया और बताया कि वह अभी रिकवरी प्रोसेस में हैं और हर गुजरते दिन के साथ वो बेहतर हो रहे हैं.उन्‍होंने हर सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए आभार जताया.

अय्यर ने लिखा कि मैं अभी रिकवरी प्रोसेस में हूं. मुझे जो शुभकामनाएं और सपोर्ट मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. यह सचमुच मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मेरे बारे में सोचने के लिए धन्यवाद. 

अय्यर कैसे हुए थे चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में अय्यर को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. कैच लेने के बाद जब वह गिरे तो उनकी पसलियों के पास चोट लगी. इसके बाद उन्‍हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर वहां से अस्पताल गए. जिसके बाद सामने आया कि उनकी स्प्लीन में चोट लगी थी. इससे इंटरनल ब्‍लीडिंग हुई थी.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की बॉल लगने से मौत, फिल ह्यूज की तरह गर्दन पर लगी थी चोट