कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, जीत के बाद रोहित और कोहली को लेकर कह दी ये 'खास' बात

कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, जीत के बाद रोहित और कोहली को लेकर कह दी ये 'खास' बात
विराट- रोहित को शाबाशी देते गिल और सिराज

Story Highlights:

शुभमन गिल ने जीत के बाद बड़ा बयान दिया

गिल ने कहा कि रोहित- विराट को खेलते देखना हमेशा शानदार रहता है

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई वनडे रिकॉर्ड तोड़ दिए. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर सीरीज में हार का सूपड़ा साफ होने से बचा लिया.

गिल ने रोहित और विराट को लेकर कहा कि, दोनों इतने सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना और खासकर जब वो दोनों पारी को खत्म करते हैं, तो बहुत खुशी होती है.भारत के कप्तान के तौर पर मेरी पहली वनडे जीत बहुत खास है. ये हमारे लिए एक शानदार जीत है.

रोहित-विराट की जोरदार साझेदारी

भारत ने 11वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया था. इसके बाद रोहित और विराट ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए 171 गेंदों में नाबाद 168 रनों की साझेदारी की. इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को सीरीज में इकलौती जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले पर्थ और एडिलेड में लगातार जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम की थी.

रोहित का शानदार प्रदर्शन

38 साल के रोहित शर्मा की फॉर्म और फिटनेस को लेकर सीरीज से पहले कई सवाल थे. लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन पारियों में 212 रन बनाए और दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.