टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने भारत के वनडे कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. श्रीकांत ने कहा कि गिल की बॉडी लैंग्वेज को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनपर दबाव है. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने को लेकर उनपर दबाव है. वहीं यशस्वी जायसवाल भी बेंच पर हैं जिसको लेकर गिल चिंतित हैं. गिल के पास अब नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका होगा.
खुद पर दबाव बना रहे हैं गिल
श्रीकांत ने कहा कि, इंग्लैंड में तगड़ा प्रदर्शन करने के बाद वो अब खुद पर दबाव बना रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और अपने खेल पर फोकस करना चाहिए. तीसरे वनडे में जोश हेजलवुड की कमाल की गेंद पर गिल आउट हो गए थे. उस दौरान भी वो दबाव में लग रहे थे. आप उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखेंगे तो पता चलेगा कि उनपर दबाव है.
बता दें कि साल 2022 से शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की शुरुआत की. ऐसे में पिछले कुछ सालों में वो इस भारत की ओर से इस फॉर्मेट के सबसे धांसू बैटर्स की लिस्ट में शामिल हुए. ऐसे में साल 2023 के बाद ये उनकी तीसरी सीरीज है जिसमें उनका एक भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिखाना होगा कमाल
श्रीकांत ने कहा कि गिल धांसू खिलाड़ी हैं. उन्हें बस अपना नॉर्मल खेल खेलना होगा. उनमें कोई कमी नहीं है और वो अच्छे शॉट्स खेल रहे हैं. वो सिर्फ आउट हो जा रहे हैं. ऐसे में अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल दिखाते हैं तो उनकी वापसी हो सकती है.

