IND vs AUS: रोहित शर्मा को वनडे कप्‍तान के रूप में रिप्‍लेस करने पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- मुझे तो पहले से ही पता था, पिछले तीन महीने...

IND vs AUS: रोहित शर्मा को वनडे कप्‍तान के रूप में रिप्‍लेस करने पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- मुझे तो पहले से ही पता था, पिछले तीन महीने...
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम की कप्‍तानी करेंगे.

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को रिप्‍लेस किया.

IND vs AUS: शुभमन गिल टेस्‍ट के बाद भारतीय वनडे टीम के भी कप्‍तान बन गए हैं. उन्‍होंने रोहित शर्मा को रिप्‍लेस किया. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले उन्‍हें कप्‍तान नियुक्‍त किया गया. अब गिल ने वनडे टीम की कप्‍तानी मिलने पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि उन्‍हें पहले से ही इसका पता था. 

इसका ऐलान टेस्ट मैच के बीच में हुआ, लेकिन मुझे पहले से ही इसकी जानकारी थी. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.पिछले तीन महीने मेरे लिए बहुत अच्छे रहे हैं. हमने एक टीम के रूप में बहुत कुछ हासिल किया है और आगे भी इसी पर ध्यान फोकस करना चाहेंगे. 

टेस्‍ट के बाद वनडे के भी कप्‍तान

शुभमन गिल को इंग्‍लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद टेस्‍ट कप्‍तान बनाया गया था, जिसके बाद  से ही उनके वनडे कप्‍तान बनने को लेकर चर्चा होने लगी थी. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले उन्‍होंने वनडे कप्‍तान के रूप में रोहित को रिप्‍लेस कर लिया.

रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्‍ट क्रिकेट से कब संन्‍यास लिया था?

रोहित शर्मा ने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप जिताने के साथ ही 29 जून को टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्‍होंने इस साल 7 मई को टेस्‍ट क्रिकेट भी छोड़ दिया. वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट के लिए भारत के लिए उपलब्‍ध हैं.


रोहित शर्मा भारत के लिए पिछला इंटरनेशनल मैच कब खेले थे?

रोहित करीब सात महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. वह पिछली बार इसी साल नौ मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नजर आए  थे. जहां उन्‍होंने भारत को खिताब जिताया था.