IND vs AUS: शुभमन गिल ने रोहित-कोहली को अपनी कप्तानी में खिलाने पर दिया जवाब, बोले- अगर मैं फंस गया तो...

IND vs AUS: शुभमन गिल ने रोहित-कोहली को अपनी कप्तानी में खिलाने पर दिया जवाब, बोले- अगर मैं फंस गया तो...
shubman gill

Story Highlights:

शुभमन गिल ने वनडे कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह ली है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के पूर्व कप्तान हैं.

शुभमन गिल के नेतृत्व में 2027 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम तैयार होगी.

शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान के रूप में 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से कार्यकाल शुरू करेंगे. इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दो पूर्व कप्तान उनके नेतृत्व में पहली बार खेलते दिखेंगे. शुभमन गिल मई में टेस्ट कप्तान बनने के बाद हाल ही में वनडे कप्तान बने हैं. उन्होंने इस भूमिका में रोहित की जगह ली है. शुभमन का वनडे कप्तान का कार्यकाल ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब भारत 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम बना रही है और रोहित-कोहली के उसमें खेलने पर सवालिया निशान है.

शुभमन ने वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके रिश्ते में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि बाहर अलग तरह की बातें हो रही है लेकिन हमारे बीच कुछ नहीं बदला. जैसा पहले था वैसा ही अब है और इससे मदद मिलती है. उन्हें जो भी लगता है, जो उनका अनुभव है, जो कुछ उन्होंने सीखा है  फिर चाहे पिच या हालात को पढ़ा हो, मैं उनके पास जाकर पूछूंगा कि उन्हें क्या लगता है, अगर वे मेरी जगह होते तो वे कैसे खेलते. मुझे लोगों को विचार जानना अच्छा लगता है और फिर मैं खेल की अपनी समझ के हिसाब से फैसले करता हूं.'

शुभमन गिल ने बताया रोहित-कोहली से कैसी बात होती है

 

टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान ने कहा कि रोहित और कोहली के साथ उनकी बातचीत खुली और आसान रहेगी. शुभमन ने बताया, 'मेरा विराट भाई और रोहित भाई दोनों के साथ अच्छा रिश्ता रहा है. जब भी मेरे मन में संदेह आता है तो मैं उनके पास जाता हूं, उनके सुझाव लेता हूं, सलाह मांगता हूं और वे कभी भी मुझे बताने से हिचकते नहीं है. मुझे लगता है कि उनके पास अनुभव का खजाना है.' 

शुभमन बोले- जब भी फंसेंगे तो रोहित-कोहली से लेंगे मदद

 

भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर वह किसी भी मौके पर फंसते हैं तो रोहित और कोहली से सलाह लेने से पीछे नहीं हटेंगे. वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें देखकर खेलना शुरू किया है. उनमें खेल की जिस तरह की भूख थी उसने उन्हें प्रेरित किया है. शुभमन ने माना कि वह एक ऐसी टीम की कमान संभालने जा रहे हैं जिसे दिग्गजों ने तैयार किया है. वह एमएस धोनी, कोहली और रोहित की विरासत को आगे ले जाने का काम करेंगे.