विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले वनडे में नाकाम रहे थे. लेकिन भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं. उनका कहना है कि दोनों के खेल में जरूरत से ज्यादा दखल देना ठीक नहीं है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड में 23 अक्तूबर को खेला जाएगा.
कोटक ने दूसरे वनडे से पहले कहा कि रोहित और कोहली दोनों ने सीरीज को लेकर अच्छे से तैयारी की है. केवल एक मैच के आधार पर किसी नतीजे तक पहुंचना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उनके खेल में किसी तरह से जंग लगी हुई दिखी. उन्होंने आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया था. तैयारी बढ़िया रही है. मुझे लगता है कि मौसम एक वजह रहा. अगर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की होती तो उनके साथ भी वैसा ही होता. आसान नहीं रहता है जब खेल में चार से पांच बार दखल पड़े और हर दो ओवर के बाहर जाना पड़े और फिर आकर खेलना हो.'
जब भारतीय बैटिंग कोच से पूछा गया कि क्या रोहित-कोहली को उनके किसी तरह की गाइडेंस की जरूरत है तो उन्होंने कहा कि वह बहुत कम दखल देते हैं. जब तक कि बहुत जरूरी नहीं होती है तब तक ऐसा नहीं करते. कोटक ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों के साथ सब्र रखना जरूरी होता है. बहुत जल्दी उनके प्रोसेस में दखल ठीक नहीं होती.
कोटक ने क्यों कहा रोहित-कोहली को जज करना जल्दबाजी होगी
कोटक ने कहा, 'दोनों काफी अनुभवी है. ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उन्होंने सही से तैयारी की थी. मुझे लगता है कि उन्हें जज करना जल्दबाजी होगी. वे हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए हैं. इस सीरीज में आने से पहले हमें उनकी फिटनेस और तैयारी को लेकर जानकारी थी. एनसीए से हमारे पास उनके वीडियो आए थे. अगर वे सही काम कर रहे हैं तो इस तरह के सीनियर्स के काम में फौरन पड़ने की जरूरत नहीं. अगर आप बहुत ज्यादा शामिल होंगे तो वह ठीक नहीं रहेगा.'