भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि अगर यही दौरा जिम्बाब्वे का होता तो ये दोनों खिलाड़ी उस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होते. गावस्कर ने यहां रोहित और विराट के एटीट्यूड पर भी सवाल उठाया और कहा कि इनको जो पसंद आता है, ये लोग वही चुनते हैं.
कोहली और रोहित की वापसी
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी का ऐलान किया है. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एक साथ खेलने के बाद दोनों अब जाकर एक साथ खेलेंगे. ऐसे में दोनों खिलाड़ी साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगे या नहीं? इसपर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन आगामी सीरीज में दोनों का प्रदर्शन ये तय करेगा कि वो 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं.
कोई और टीम होती तो ये दोनों नहीं खेलते: गावस्कर
गावस्कर ने कहा कि, कोहली और रोहित इसलिए एक्शन में लौट रहे हैं क्योंकि ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. दोनों ने साल 2023 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में दोनों फिर से वापस आ रहे हैं. लेकिन अगर यही वेस्ट इंडीज या जिम्बाब्वे की टीम होती तो रोहित- कोहली शायद नहीं खेलते.
इंडिया टुडे से खास बातचीत में गावस्कर ने कहा कि, अगर ये सीरीज जिम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ होती तो दोनों उपलब्ध नहीं होते. चूंकी ये ऑस्ट्रेलिया है और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. इसलिए दोनों अब बदला लेना चाहते हैं और ये सीरीज खेलना चाहते हैं.