ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों 2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए यह भरोसा जताया. रोहित और कोहली दोनों अभी केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं. टी20 और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के साथ उनका आगे का रास्ता तय होगा.
हेड ने पर्थ में पहले वनडे मुकाबले से पहले कहा कि वह इस बात की शर्त लगाने को तैयार हैं कि दो साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप मे रोहित-कोहली खेलेंगे. उन्होंने कहा, 'दोनों कमाल के खिलाड़ी हैं, दोनों ही सफेद गेंद क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं. शायद विराट वनडे-टी20 के सबसे महान खिलाड़ी हैं. रोहित भी शायद ज्यादा पीछे नहीं है. मैं भी उनकी तरह ही वनडे में ओपनिंग करता हूं तो रोहित के लिए काफी सम्मान रखता हूं. इसलिए मुझे लगता है कि वे (भारत) उन्हें याद करेंगे लेकिन वे दोनों ही 37 साल के होने जा रहे हैं. दोनों वर्ल्ड कप तक जाने की कोशिश कर रहे हैं और यह अच्छी बात है कि वे अभी भी खेल रहे हैं.'
रोहित शर्मा से बात करना चाहते हैं ट्रेविस हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया लगातार आपस में खेलते रहते हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल में भी साथ होते हैं. लेकिन हेड को अभी तक रोहित शर्मा के साथ बात करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में वह बात कर पाएंगे.
हेड ने बताया, 'उन्हें दूर से देखना अच्छा लगता है क्योंकि वह भी मेरी तरह से ही खेलते हैं. आईपीएल में उनके खिलाफ काफी खेला हूं और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ऐसा हुआ है. मुझे लगता है कि वह खेल को सही तरीके से खेलते हैं. मैं कभी उनके संपर्क में नहीं आया. उनके साथ खेलने का मौका भी नहीं मिला. लेकिन हां मौका बन सकता है. मुझे लगता है कि वह लंबे समय तक खेलेंगे. ऐसे में मौका बन सकता है.'