टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला इस बार वनडे सीरीज में नहीं गरजा. हेड तीनों वनडे में 8, 28 और 29 रन की पारियां ही खेल सके. ऐसे में भारत के सामने बल्ले से फ्लॉप रहने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने हेड की क्लास लगाई और कहा कि इसका हनीमून पीरियड अब समाप्त हो चुका है.
ट्रेविस हेड का 2025 में कैसा है प्रदर्शन ?
वहीं ट्रेविस हेड की बात करें तो इस साल अभी तक 10 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 362 रन दर्ज हैं और एक शतक शामिल हैं. जबकि छह टी20 मैचों में उनके नाम 70 रन दर्ज हैं और सात टेस्ट मैचों में 31 की औसत से सिर्फ 380 रन ही बना सके हैं. इस लिहाज से हेड का बल्ला 2025 में कुछ खास नहीं चल रहा है. उनको अगर टीम में बने रहना है तो फॉर्म में वापसी करनी होगी.
सीरीज पर किसका कब्जा ?
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बारे में बात करें तो टीम इंडिया पहले ही सीरीज हार चुकी है. भारत को पहले और दूसरे वनडे मैच में हार झेलनी पड़ी थी. जिसके चलते तीसरा वनडे मैच सिडनी के मैदान में खेल जा रहा है. अब टीम इंडिया अंतिम वनडे मैच में जीत हासिल करके क्लीन स्वीप के खतरे को टालना चाहेगी.
IND vs AUS: भारत ने लगातार 18वीं बार गंवाया टॉस, 2 लाख 62 हजार में एक बार की संभावना हुई सच!

