IND vs AUS: विराट कोहली ने भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट खेलने पर तोड़ी चुप्‍पी, बोले- मैं पहले की तुलना में फिट...

IND vs AUS: विराट कोहली ने भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट खेलने पर तोड़ी चुप्‍पी, बोले- मैं पहले की तुलना में फिट...
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली करीब सात महीने पर भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए.

पर्थ वनडे में वह जीरो पर आउट हो गए.

IND vs AUS: विराट कोहली अब भारत के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं. उन्‍होंने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद ही टी20 फॉर्मेट और फिर इस साल इंग्‍लैंड दौरे से पहले टेस्‍ट से संन्‍यास ले लिया. अब कोहली ने  भारत के लिए एक ही फॉर्मेट खेलने की वजह बताई. कोहली रविवार को करीब सात महीने पर बाद टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए. पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में वह आठ गेंदों पर जीरो पर आउट हो गए. 

फिजिकल तैयारी पर फोकस करने की जरूरत

कोहली ने कहा कि मैं पहले से कहीं ज़्यादा फिट महसूस कर रहा हूं. अगर नहीं भी तो उतना ही. जब आपको पता होता है कि आप खेल सकते हैं और मानसिक रूप से आपको पता होता है कि मैदान पर क्या करना है  तो आप ताज़गी महसूस कर सकते हैं. इस समय बस शारीरिक तैयारी पर ध्यान देने की जरूरत है.

नेट्स और फ़ील्डिंग सेशन में अच्‍छा प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा कि मुझे एहसास हुआ कि अगर मेरा शरीर फिट है, अगर मेरी सजगता ठीक है तो खेल को लेकर अवेयर पहले से ही है. मेरे शरीर को इसके साथ तालमेल बिठाना होगा और मैं इसी पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं. मैं अपनी ज़िंदगी ऐसे ही जीता हूं और हां कोई समस्या नहीं है. मैं ऑस्ट्रेलिया आकर तरोताज़ा महसूस कर रहा हूं और नेट्स और फ़ील्डिंग सेशन में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. तो अब तक सब कुछ ठीक है. 

कोहली ने कितने इंटरनेशनल मैच खेले?

कोहली ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और तब से अब तक उन्होंने सभी फॉर्मेट में 551 मैच खेले हैं.जो इस समय में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज़्यादा मैच हैं. उनके टीममेट रोहित शर्मा 471 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज 435 मैचों के साथ टॉप तीन में हैं.