विराट कोहली सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे के जरिए वह फिर से नीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे. विराट कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इससे पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल छोड़ दिया था. वह अब लंदन में परिवार के साथ रहते हैं. विराट कोहली ने पर्थ वनडे से पहले फॉक्स क्रिकेट से संन्यास के बाद के जीवन और लंदन में रहने के बारे में बात की.
विराट कोहली ने कहा कि टेस्ट से संन्यास के बाद के समय ने उन्हें जीवन को समझने में मदद की है. वह सालों से क्रिकेट खेल रहे थे तो उनके पास समय ही नहीं था. विराट ने कहा, 'मेरे लिए यह लंबा आराम रहा क्योंकि मैं टेस्ट से रिटायर हो चुका हूं. मैं कह रहा था कि जिंदगी को समझ रहा हूं. न जाने कितने सालों से मैं कुछ और कर ही नहीं पाया. घर पर परिवार और बच्चों के साथ कुछ समय बिताया. यह बहुत ही खूबसूरत दौर है और काफी मजा आया.'
विराट का आखिरी इंटरनेशनल मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में था. इसके बाद वह आरसीबी के लिए आईपीएल खेले. यहां उन्होंने इस फ्रेंचाइज को पहली बार खिताब जीतने में मदद की थी. उनके इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेलने की उम्मीद थी लेकिन कोहली ने आईपीएल के बीच में ही टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
विराट कोहली का परिवार काफी समय से लंदन में रह रहे
विराट कोहली आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने के बाद लंदन चले गए थे. तब से वे वहीं थे. पिछले कुछ साल से कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में ही रहते हैं. उनके बेटे अकाय का जन्म भी 2024 में वहीं पर हुआ था. हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है कि कोहली और उनका परिवार भारत से बाहर शिफ्ट होगा. पिछले दिनों खबर आई थी कि उन्होंने अपने गुरुग्राम के घर को भाई के नाम कर दिया. लेकिन इस रिपोर्ट का खंडन विराट के भाई विकास ने ही किया था.