Virat Kohli Duck: कोहली लगातार दूसरे वनडे में बिना खाता खोले आउट, 304 मैच और 17 साल के करियर में पहली बार ऐसा बुरा हाल

Virat Kohli Duck: कोहली लगातार दूसरे वनडे में बिना खाता खोले आउट, 304 मैच और 17 साल के करियर में पहली बार ऐसा बुरा हाल
virat kohli

Story Highlights:

विराट कोहली वनडे करियर में पहली बार लगातार दो मैच में जीरो पर आउट हुए.

विराट कोहली एडिलेड में पहली बार बिना खाता खोले आउट हो गए.

विराट कोहली 40वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खाता खोलने में नाकाम रहे.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में भी नाकाम रहे. उनका लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खुला. विराट कोहली चार गेंद खेलकर जेवियर बार्टलेट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इस नतीजे के साथ ही वनडे करियर के उनके शानदार आंकड़ों पर दाग लग गया. वह पहली बार वनडे इंटरनेशनल में लगातार दो पारियों में बिना खाता खोले आउट हुए हैं. विराट पर्थ वनडे में आठ गेंद में जीरो पर आउट हुए थे. तब मिचेल स्टार्क की गेंद पर वे पॉइंट की दिशा में कूपर कॉनोली के हाथों लपके गए. वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में उनका पहला डक था.

कोहली 17 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और एडिलेड में उनका 304वां वनडे मैच था. इनमें पहली बार ऐसा हुआ जब वह लगातार दो पारियों में जीरो पर आउट हुए. इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट्स को मिला दें तो कोहली दूसरी बार ही लगातार दो पारियों में जीरो पर आउट हुए. इससे पहले 2021 में ऐसा हुआ था तब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट व टी20 में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वैसे वह वनडे में 18, टेस्ट में 15 और टी20 इंटरनेशल में सात बार जीरो पर आउट हो चुके हैं.

विराट कोहली का 40वां डक

 

कोहली के नाम कुल 40 डक इंटरनेशनल क्रिकेट में हो गए. अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक डक वाले टॉप छह में बल्लेबाजी करने वालों में उनका नाम पांचवें स्थान पर है. इस मामले में रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है जो 50 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए.ट

कोहली एडिलेड में पहली बार जीरो पर आउट

 

कोहली आउट होने के बाद सुस्त कदमों से पवेलियन की तरफ गए. इस दौरान एडिलेड स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका आभार जताया. इस मुकाबले से पहले तक यहां पर कोहली का जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने तीन साल पहले 2022 में इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. एडिलेड में कोहली ने 17 पारियों में 975 रन बनाए थे. इससे बाद उन्होंने यहां पहली बार डक बनाया है.