'विराट कोहली को श्रेयस अय्यर बनना होगा', कैफ ने बताया फॉर्म में लौटने का अचूक मंत्र

'विराट कोहली को श्रेयस अय्यर बनना होगा', कैफ ने बताया फॉर्म में लौटने का अचूक मंत्र
विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाते मिचेल स्टार्क

Story Highlights:

विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

ऐसे में कैफ ने कहा कि उन्हें अय्यर की तरह इंडिया ए के मैच खेलने होंगे

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैफ ने कहा कि विराट कोहली को अपनी फॉर्म पाने के लिए कोई रास्ता निकालना होगा. विराट कोहली की 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में वो बुरी तरह संघर्ष करते दिखे. विराट दोनों ही मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए. ऐसे में पहली बार उनके करियर में ऐसा हुआ जब वो लगातार दो बार डक पर आउट हुए.

इंडिया ए के लिए मैच खेलें विराट और रोहित: कैफ

कैफ ने आगे कहा कि, हाल ही में मेरी श्रेयस अय्यर से मुलाकात हुई थी. अय्यर फिलहाल वनडे खेल रहे हैं और रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हैं. वो टी20 में भी ज्यादा नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में मैं सिर्फ ये जानना चाहता था कि वो इतना तगड़ा क्रिकेट कैसे खेल रहे हैं. फिलहाल उन्होंने अपनी सारी दिक्कतें दूर कर दी है. उन्होंने इंडिया ए के लिए भी मैच खेले हैं. इसलिए मैं ये कह रहा हूं कि विराट और रोहित को भी ऐसा ही करना चाहिए.

कैफ ने आगे कहा कि, अय्यर इसलिए अच्छी बैटिंग कर रहे हैं क्योंकि वो एक्टिव हैं. विराट का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है जबकि अय्यर लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं तो ये उनके खेल में भी दिख रहा है. 

बता दें कि विराट कोहली के लगातार दो मैचों में दो डक के बाद सवाल उठ रहे हैं. कोहली के खराब खेल को देखकर ये भी कहा जा रहा है उनका 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है. कोहली के पास अब खुद को साबित करने का आखिरी मौका है और उन्हें ये कमाल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 अक्टूबर को करना होगा.